अमरावती

शादी का लालच देकर लडकी को भगा ले गया

अमरावती/दि. १९ – एक नाबालिग दशहरे के अवसर पर अपनी मौसी के घर गई थी. वहां पर उसकी मुलाकात एक पडोस में रहनेवाले प्रग्नेश वसावा के साथ हुई. तब से दोनों में प्रेमसंबंध हो गया. जिसके कारण लडकी को फिर से अमरावती में भेज दिया. विगत कुछ महिनों से वह नाबालिग अपने गांव कामनापुर में रहती थी.
मंगलवार की शाम वह लडकी बाहर गई किंतु रात हो गई वह घर वापस नहीं आयी. जिसके परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिली. तब उसके माता-पिता को संदेह हुआ कि उसे प्रग्नेश वसावा यह लडका भगाकर ले गया होगा. ऐसा संदेह माता-पिता को होने के कारण उसने बुधवार की सुबह वलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. उस आधार पर पुलिस ने प्रग्नेश अमृतलाल वसावा के विरोध में अपहरण करने का अपराध दर्ज किया. इस मामले में आगे की जांच वलगांव के थानेदार आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही हैे.

Back to top button