अमरावतीमुख्य समाचार

अकोली व सुकली कम्पोस्ट डिपो में बनेगा ‘ग्रीन स्पेस’

अमरावती/दि.7- कचरे का पहाड बन चुके सुकली कम्पोस्ट डिपो सहित अकोली कम्पोस्ट डिपों के विराने को खत्म करने हेतु प्रशासन व्दारा वहां पर ग्रीन स्पेस का निर्माण किया जाएगा. जिसके तहत दोनों कम्पोस्ट डिपों के परिसर में बगीचे व क्रीडागण तैयार करने सरकार ने अपनी मान्यता दी है. साथ ही महानगरपालिका व्दारा वहां पर घनकचरा व्यवस्थापन प्रक्रिया केंद्र एवं मल निस्सारण प्रक्रिया केंद्र भी शुरु किए जा सकेंगे.
बता दें कि विगत 5 जून को पर्यावरण दिवस पर राज्य के नगरविकास विभाग ने मनपा, नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में जमा करके रखे ुहुए पुराने कचरे पर बायोमाइनिंग प्रक्रिया करने के बाद दुबारा प्राप्त होने वाली जगह पर ग्रीन स्पेस तैयार करने का आदेश जारी किया है. जिसके चलते अमरावती मनपा प्रशासन को सुकली कम्पोस्ट डिपो में प्रमुख तौर पर ग्रीन स्पेस की संकल्पना पर अमल करना होगा. ज्ञात रहे कि सुकली कम्पोस्ट डिपो में जमा रहने वाले पुराने कचरे पर विगत 1 साल से बायोमाइनिंग की प्रक्रिया चल रही है. जिसके पूर्ण होने पर वहां पर कई वर्षो से लगे रहनेवाले बडे-बडे पहाडनुमा कचरे के ढेर खत्म हो जाएंगे और कचरे के नीचे दबी रहने वाली जमीन दुबारा उपयोग में लाने हेतु उपलब्ध होगी. ऐसे में इस जमीन को पर्यावरण पूरक बनाने और वहां के विराने को खत्म करने के उद्देश्य को सामने रखते हुए वहां पर ग्रीन स्पेस तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button