अमरावती

थाली से गायब हो रही हरी सब्जियां

आवक घटने से दाम बढे

* इंधन वृद्धि व पारा बढने का असर
अमरावती/दि.26- इन दिनों बाजार में हरी सब्जियों के भाव बढ गये है. गांव-खेडों से आने वाली सब्जियां कम हो गई है. जिससे बाजार में कम आवक के कारण हरी सब्जियों के भाव बढ गये है. इंधन वृद्धि के कारण भी बाहर से आवक होने वाली सब्जियों के दाम में उछाल आने की जानकारी सब्जी बिक्रेता ने दी. वर्तमान में बैगन, पालक, पत्तागोबी इन सब्जियों की आवक सर्वाधिक है, जिससे उनके भाव कम है. लेकिन जिन सब्जियों की आवक कम है, ऐसे सब्जियों के दाम बढ गये है.
स्थानीय कृषि उपज मंडी के सब्जी यार्ड में आज 38 टेम्पो व 2 ट्रक हरी सब्जी की आवक हुई. 186 सब्जी उत्पादक किसानों ने यह 19 क्विंटल 40 किलो सब्जियां मार्केट में बेचने लायी. जिले के ग्रामीण क्षेत्र समेत अन्य जिलों से भी सब्जी की आवक कृषि मंडी के सब्जी बाजार में होती है. लेकिन अधिक दूरी से पहुंचने वाली सब्जियां इंधन वृद्धि के कारण अधिक दाम पर बिकती है. उसी प्रकार मौसम का पारा लगातार बढ रहा है. उसका असर हरी सब्जियों के उत्पादन पर होकर आवक घट गई है. ऐसा सब्जी बिक्रेताओं ने बताया. वर्तमान में आलू, पालक, पत्तागोबी, टमाटर आदि सब्जियां अन्य सब्जियों के तुलना में सस्ती है. लेकिन अन्य सब्जियां 80 रुपए किलो दाम पर बिक रही है. जिससे यह सब्जियां रोज की थाली में गायब दिख रही है. गृहणियों का बजेट भी बिगड गया है.

* थोक बाजार में सब्जियों के दाम
सब्जियां     भाव प्रति किलो
फुलगोबी     26 रुपए
करेला         28 रुपए
बरबटी        28 रुपए
ढेमसे          28 रुपए
हरा धनिया   25 रुपए
भेंडी            24 रुपए
गवार          40 रुपए
आलू           16 रुपए
टमाटर        10 रुपए
बैगन          10 रुपए
पत्तागोबी      12 रुपए
पालक         12 रुपए

Related Articles

Back to top button