अमरावती

डॉ. पंजाबराव देशमुख का घर पर रहकर ही करे अभिवादन

पूर्व विधायक हर्षवर्धन देशमुख का आहवान

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.९ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की पुण्यतिथि कल 10 अप्रैल को मनायी जाएगी. जिले में कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगायी गई संचारबंदी के चलते संस्था के सभी आजीवन सदस्य व नागरिक अपने घरों पर रहकर ही शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख को आदाराजंलि अर्पित कर उनका अभिवादन करे ऐसा आहवान पूर्व विधायक तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने किया है.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि, संस्था द्बारा हर साल डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति केंद्र यहां पुष्पाजंलि व आदाराजंलि अर्पित करने की व्यवस्था की जाती है. किंतु इस साल कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर अनावश्यक भीड को टालने के उद्देश्य से डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति केंद्र 10 अप्रैल को बंद रखा जाएगा जिसमें संस्था के सभी आजीवन सदस्य व शहर के नागरिक व कर्मचारी अपने घरों पर ही रहकर शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख को आदराजंलि अर्पित कर उनका आहवान करें.

Back to top button