अमरावती

ग्रापं चुनाव : सरपंच के 1006 और सदस्य पद के 3896 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चुनाव चिन्ह का हुआ वितरण

* जिले की सभी तहसीलों में चुनावी प्रचार हुआ तेज
* 6 सरपंच और 413 सदस्य निर्विरोध
अमरावती/दि.9– जिले की 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार की शाम घोषित कर दी गई हैं. चुनाव में सभी 257 ग्राम पंचायतों से सरपंच पद के लिए 1006 और सदस्य पद के लिए 3896 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि 6 सरंपच और 413 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस चुनाव में 526 उम्मीदवार चुनाव मैदान से पीछे हटे हैं.
जिले की 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सरपंच व सदस्य पद के लिए नामांकन स्वीकारे गए. इसमें सरपंच पद के लिए 1287 और सदस्य पद के लिए 4858 नामांकन दाखिल हुए थे. जांच के बाद सरपंच पद के 1296 और सदस्य पद के 4796 उम्मीदवारों के नामांकन वैध घोषित किए गए. 7 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि थी. इसमें सरपंच पद के 267 तथा सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 526 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इस कारण गुरुवार की शाम घोषित हुई उम्मीदवारों की अंतिम सूची के मुताबिक सरपंच पद के लिए 1006 और सदस्य पद के लिए 3896 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि 6 सरपंच तथा 413 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इन सभी सदस्यों की औपचारिक निर्वाचन होने की घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव लडने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया हैं. अब ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रचार की भी सभी उम्मीदवारों ने शुरुआत कर दी हैं. 16 दिसंबर की शाम तक सभी उम्मीदवार प्रचार कर सकेंगे, पश्चात चुनाव प्रचार शांत हो जाएगा और 18 दिसंबर को चुनावी मतदान होगा. चुनाव निमित्त राजनीतिक वातावरण गरमा गया हैं.

* सावंगी संगम और चिखली वैध ग्राम पंचायत निर्विरोध
257 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों में सरपंच सहित सभी सदस्य निर्विरोध हुए हैं. उनमेंं चांदूर रेलवे तहसील के सावंगी संगम और चिखली वैध ग्राम पंचायत के समावेश हैं. इस कारण अब 255 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं.

* तिवसा में 12 हजार मतदाता करेंगे 12 सरपंचों का फैसला
तिवसा तहसील की 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव में सरपंच पद के लिए 42 तथा सदस्य पद के लिए 180 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तहसील में विविध ग्राम पंचायतों से 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसमें वरुडा ग्राम पंचायत से 1, सालोरा 2, वणी 4 तथा कौंण्डयपुर ग्राम पंचायत से 2 सदस्योें का निर्विरोध चयन हुआ हैं. निंभोरा देलवाडी, पालवाडी, डेहनी, शेंदुजना खुर्द, अनकवाडी, दुर्गवाडा, कौंडण्यपुर, सालोरा, वरुडा, करजगांव, फत्तेपुर, वणी आदि इन 12 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव हो रहे हैं. सरपंच पद के लिए सीधे चुनाव होने वाले रहने से इच्छूकों की उत्सुकता बढी हैं. 12 सरपंच पद के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान का हक अदा कर लोकतंत्र को मजबूती देने का आवाहन चुनाव अधिकारी व तहसीलदार वैभव फरतारे ने किया हैं.

* भातकुली तहसील में 19 उम्मीदवार पीछे हटे, 23 सदस्य निर्विरोध
भातकुली तहसील की कुल 11 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के 19 और सरपंच पद के 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया हैं. साथ ही सदस्य पद के 23 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अब इन 11 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 42 और सदस्य पद के 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भातकुली तहसील में कुल 50 ग्राम पंचायत हैं इनमें से 11 ग्राम पंचायत का कार्यकाल दिसंबर तक समाप्त होता रहने से यहां चुनाव किए जा रहे हैं. इसमें 5 ग्राम पंचायतों का नवंबर में तथा 6 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर के पहले सप्ताह में समाप्त हुआ हैं. इस कारण अब 11 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव हो रहे हैं. पूर्णा नगर ग्राम पंचायत

Related Articles

Back to top button