अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रापं चुनाव : सरपंच के 1272 और सदस्य पद के 4794 नामांकन वैध

जांच में सरपंच के 15 और सदस्य पद के 61 नामांकन अवैध

* अब कल नामांकन वापसी के अंतिम दिन होगा चित्र स्पष्ट
अमरावती/दि.6-  जिले के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी 18 दिसंबर को होने जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए सदस्य पद हेतु 4854 और सरपंच पद के लिए 1288 नामांकन दाखिल किए गए हैं. इन नामांकनों की जांच कल से चल रही थीे जो आज दोपहर में पूर्ण हुई हैं. इसमें सरपंच पद के 15 और सदस्य पद के 61 नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं. इस तरह सदस्य पद के 4794 और सरपंच पद के 1272 नामांकन वैध पाए गए हैं. अब बुधवार 7 दिसंबर की शाम तक नामांकन वापसी का समय हैं. उसके बाद चुनावी रणसंग्राम में रहनेवाले उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट होगी.
जिले की 14 तहसीलों में कुछ 257 ग्रामपंचायतों के चुनाव आगामी 18 दिसंबर को होने जा रहे हैं. 28 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया श्ाुरु की गई थी. जो 2 दिसंबर की शाम 5.30 बजे तक चली. इन पांच दिनों में सरपंच पद के लिए 1288 और सदस्य पद के लिए 4854 नामांकन दाखिल किए गए. पश्चात शिकायतों व आपत्ति का निपटारा करने के बाद नामांकन

करने के बाद नामांकन की जांच शुरु की गई. यह जांच प्रक्रिया आज दोपहर तक चली. इसमें सरपंच पद के 15 और सदस्य पद के 61 नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं. इसी तरह सरपंच पद के 1272 और सदस्य पद के 4794 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं. इन वैध नामांकनों में अमरावती तहसील के 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 70 और सदस्य पद के 283 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं. इसी तरह तिवसा तहसील की 12 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के 53 और सदस्य पद के 197, भातकुली तहसील की 11 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 49 और सदस्य के 211, चांदूर रेलवे तहसील की 17 ग्राम पंचायतो के लिए सरपंच के 61 और सदस्य के 254, धामणगांव रेलवे तहसील की 7 ग्राम पंचायतों के सरपंच के 34 और सदस्य के 110, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के 17 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 76 और सदस्य के 278, वरुड तहसील की 23 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 86 और सदस्य के 369, मोर्शी तहसील की 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच के 94 और सदस्य के 412, अचलपुर तहसील की 23 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 100, सदस्य के 430, चांदूर बाजार तहसील की 24 ग्राम पंचायतो के लिए सरपंच के 102 और सदस्य के 477, दर्यापुर तसहील की 25 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 126 और सदस्य के 376, अंजनगांव सुर्जी की 13 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 57 और सदस्य के 2565, धारणी तहसील की 23 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच के 190 और सदस्य के 595 तथा चिखलदरा तहसील की 26 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के 174 और सदस्य पद के 546 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं. इस तरह सरपंच पद के 1272 और सदस्य पद के 4794 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button