अमरावती

कोरोना योद्धाओ का सत्कार किया

रोटरी अमरावती मिड टाउन का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.25 – कोरोना संकट काल में अमरावती जिले में अनेकों लोगों ने विपरीत परिस्थिती में कोरोना योद्धा के रुप में विशेष भूमिका निभायी थी. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन द्बारा इन कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त कर उनका सत्कार किया गया. इन कोरोना योद्धाओं में जिला शल्य चिकित्सक सिविल सर्जन डॉ. श्याम सुंदर निकम, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. रवि भूषण, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ कोरोना टेस्टिंग सेटर के डॉ. प्रशांत ठाकरे, झेनित कोरोना अस्पताल के डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. रोहित चोरडिया, श्री वल्लभ गैस ऐजंसी के हिमांशु वेद, विनित साबु, प्लास्टि सर्ज इंडस्ट्रिज की उद्योजिका प्रीति डागा का समावेश था.
इन सभी कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में सेवाएं दी थी. जिसमें इनका रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन द्बारा गोल्ड सायटेशन प्रदान कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन अध्यक्ष विनायक कडू ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए, तथा मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया ने राज्य स्तर पर कोरोना टीकाकरण में सहकार्य करने हेतु रोटरी क्लब ने भी टास्क फोर्स की स्थापना किए जाने की उपस्थितों को जानकारी दी, तथा पोलियो टीकाकरण का अनुभव रखने वाली रोटरी इंटरनेशनल को भी इसमें शामिल किए जाने की आशा व्यक्त की.
सत्कार मूर्ति सिविल सर्जन डॉ. श्याम सुंदर निकम ने अमरावती जिले में कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना तथा कोरोना बाधित मरीजों को उपचार के लिए सभी सुविधा जिलाधिकारी शैलेश नवाल के मार्गर्शन में नियोजन किए जाने की जानकारी उपस्थितो को दी. कोरोना योद्धाओं का पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया व क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने मानपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया तथा आभार आशीष गाताडे ने माना इस समय सुनील मालपानी, सुनील चिमोटे, तरुण शर्मा, डॉ. नितिन सेठ, मुकेश गगलानी, राजू मुंधडा, नीता कक्कड, जयंत गगलानी, प्रवीण खांडपासोले, मालव मेहता, डॉ. सरिता कडू, प्रसाद मोरे उपस्थित थे.

Back to top button