अमरावती

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया

तेलाई मंगल कार्यालय का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती शासन द्बारा दिए गए आदेशो के अनुसार भीड न करते हुए चुनिंदा लोगों की उपस्थिती में स्थानीय तैलाई मंगल कार्यालय में मनाई गई. इस अवसर पर दिलीप लोंखडे तथा गजू लोखंडे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. इस समय अभिजीत लोखंडे, अमर निचत, पवन सावंत, सुशांत दरेकर, कैलाश देवकर, सूरज खडसे उपस्थित थे.

Back to top button