अमरावती

क्रांतिगुरु लहुजी वस्ताद सालवे को किया अभिवादन

शिवाजी चौक में लहुजी शक्ति सेना का आयोजन

दर्यापुर/दि.17– तहसील में लहुजी शक्ति सेना व समाज बंधुओं के संयुक्त तत्वावधान में आद्य क्रांतिगुरु लहुजी वस्ताद सालवे की जयंती निमित्त माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन छत्रपति शिवाजी चौक में किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले ने किया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष रोहिणी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संतोष मिसाल, प्रमुख अतिथि सभापति सुनील गावंडे, पत्रकार तथा प्रेस क्लब के सचिव गजानन देशमुख, सागर कलाने, सारंग वाघमारे, ईश्वर बुदिले, प्रदीप चोरे, दिनेश ठाकरे, शांताराम इंगले, मंगेश माकोडे, दीपक राऊत की प्रमुख उपस्थिति में आद्य क्रांतिगुरू लहुजी वस्ताद सालवे की प्रतिमा का पूजन कर मान्यवरों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विनोद सरकटे, श्रमिक चव्हाण, सचिन झाकाडे, पप्पू सरकटे, कुलदीप सावले, अंबादास सरकटे, प्रभाकर इंगले, माणिकराव खंडारे, दीपक सरकटे, राजेंद्र सरकटे, ईश्वर खंडारे, कमलेश झाडे, रमेशराव चव्हाण, भीमराव गवई, मनोहर खडसे, मंगेश राऊत, माणिकराव खंडारे, सागर तायडे, किरण झोंबाडे, दीपक सरकटे, स्वप्निल सरकटे, कांताबाई खंडारे, अनिल खंडारे, अक्षय सरकटे, संजय सरकटे, बबलू झोंबाडे, राजूभाऊ स्वर्ग, रवि सावले, सुधीर तायडे, सारंग इंगले, दीपक वाडी, नामदेव वाडी, संजय सरकार, नंदकिशोर सोनवणे, दिलिप इंगले ने क्रांतिगुरु लहुजी सालवे की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की प्रस्तावना बंडू इंगले ने रखी. संचालन अशोक तायडे ने किया. तथा सिताराम खंडारे ने माना. कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए विजय खंडारे, श्रीकृष्ण स्वर्ग, पवन खंडारे, सागर खंडारे, रमेश पातोडे, अक्षय खंडारे, शाम खंडारे, उत्तमराव वाघमारे ,किरण कलाने, हरीश राजे, शुभम खंडारे, अमित वानखडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button