
धामणगांव रेलवे/दि.2-धामणगाव एज्युकेशन सोसायइटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में लोकमान्य तिलक पुण्यतिथी व अण्णाभाऊ साठे की जयंती निमित्त अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एड. आशीष राठी के हाथों लोकमान्य तिलक एवं अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमा का पूजन किया गया. कार्यकम में मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के कई प्रसंग बताए. इस समय उन्होंने लोकमान्य तिलक व अण्णाभाऊ साठे की जीवनी पर प्रकाश डाला. इन महापुरूषों के विचारों को अपनाएं, यह आह्वान प्राचार्य रवि देशमुख ने किया. इस समय स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अजिंक्य काडगले ने किया.