अमरावतीमहाराष्ट्र
श्री क्षेत्र नागरवाडी में अभिवादन कार्यक्रम
चांदूर बाजार/दि.14-श्री गाडगे महाराज संस्था, श्री क्षेत्र नागरवाडी में सेवामूर्ति स्व. अच्युतराव उर्फ दादासाहेब देशमुख की जयंती तथा श्री गाडगे महाराज मिशन मुंबई के दिवंगत अध्यक्ष हभप विश्वनाथ वाघ बाबा व पूर्व व्यवस्थापक कै. जगन्नाथ ठाकुर के स्मृति दिन पर अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय संस्था के संचालक तथा नागरवाडी इंद्रभुवन के शिल्पकार बापूसाहेब देशमुख ने प्रस्तावना में तीनों महान विभुतियों के सेवाकार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में वनी बेलखेडा के श्री बाबा के परमभक्त सुखदेवराव नवघरे तथा आश्रमशाला के शिक्षक, अधीक्षक, व कर्मचारी उपस्थित थे.