अमरावती

जिप शाला में शाहू महाराज को अभिवादन

मोर्शी/दि. ९- तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला, बर्हाणपूर में राजर्षि शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर मान्यवरों की उपस्थिति में विविध उपक्रम आयोजित किए गए. इस समय छात्रों के परीक्षा के नतीजे घोषित कर मान्यवरों के हाथों मार्कशीट प्रदान की गई. शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष दीपक तुले के हाथों राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस समय उपस्थित सभी ने शाहू महाराज को अभिवादन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक तुले ने की. इस समय बतौर अतिथि सदस्य नरेंद्र चवरे, लीडर माता जयश्री ढेवले, बेलोरा के शिक्षक एस. आर. घोडमारे, एस. बी. राउत, ऐ. बी. पुंड तथा स्कूल के मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, सहायक शिक्षक डॉ.नीलेशकुमार इंगोले, सहायक मनोरमा इसल, पालक अर्जुन वाकपैजन, भरत तुले, रामदास भोंडे, विनोद खडसे, रतन ढेवले, दर्शना भागवत, विद्या वाकपैजन, हिना खडसे, वर्षा ढेवले, विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ.नीलेशकुमार इंगोले ने किया. आभार मुख्याध्यापक दिलीप चांदूरे ने माना.

Back to top button