अमरावती

क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले को अभिवादन

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. ०१– खारकर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित कला महाविद्यालय वाढोणा रामनाथ में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उद्बोधन सत्र का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राहुल तट्टे ने की. इस समय प्रमुख वक्ता के रूप में प्रा.आर.एस.डोंगरे उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. प्रा.डोंगरे ने महात्मा फुले व उनके विचार इस विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रा.अमोल ठाकरे, प्रा.मुकुंदा काले, प्रा.डॉ.राहुल गजभिये, प्रा.छाया ढाकुलकर, प्रा.सुरेंद्र कदम उपस्थित थे. संचालन भाग्यश्री ठाकरे तथा आभार प्रदर्शन रितिका गाडेकर ने किया.

संविधान दिन मनाया
कला महाविद्यालय वाढोणा रामनाथ में २६ नवंबर को संविधान दिन विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.आर.एस.तट्टे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा.अमोल ठाकरे, प्रा.सुरेंद्र कदम, प्रा.छाया ढाकुलकर, महेंद्र बागडे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.संचालन स्नेहा येवले ने किया. आभार पल्लवी कडू ने माना.

Related Articles

Back to top button