अमरावती

येवदा में भाजपा की तरफ से महामानव को अभिवादन

येवदा/दि.7– दर्यापुर तहसील में आनेवाले येवदा गांव में महापरिनिर्वाण दिन निमित्त भाजपा के नकूल सोनटक्के समेत कार्यकर्ताओं ने महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अभिवादन किया.
दर्यापुर तहसील के येवदा स्थित भाजपा कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिन निमित्त डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय वाघमारे, डॉ. अरुण चोरे, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज कान्हेरकर, ऋतिक गावंडे, प्रशांत हाडोले, पार्थ हाडोले, ज्ञानपाल राउत, संतोष मालवे, मनोज पाथरकर, मयूर वांदे, योगेश खंडारे, सागर हरसुले समेत अनेक कार्यकर्ता व नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे, ऐसी जानकारी युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के प्रसिद्धी प्रमुख ऋषिकेश इंगले ने लिए है.

Back to top button