कृषि उत्पन्न बाजार समिति में महामानव को अभिवादन
दर्यापुर/दि.16-बहुजन समाज को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने अधिकार के लिए लडने का आत्मभान व बल दिया. समाज में समता व सामाजिक न्याय प्रस्थापित करने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को उनके जयंती दिन पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति दर्यापुर में अभिवादन किया गया. इस अवसर पर महामानव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जयंती कार्यक्रम में कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सभापति सुनिल पाटील गावंडे, उपसभापति राजू पाटील कराले, बाजार समिती के संचालक गजाननराव देवतले, संचालक राजेश शेठ राठी, प्रभाकर पाटील तराल, असिफ भाई खान, नितेश भाऊ वानखडे, विलासराव टाले, अमोल जाधव, निलेश वानखडे, सुरेश पाटील गावंडे, गजानन देशमुख, बाजार समिती के सचिव हिंमतराव मातकर, साहेबराव जमणिक, वासुदेवराव कालदाते, श्रीकृष्ण कावरे, शंकरराव कावरे, मिलिंद तराल, निलेश मिसाल, आकाश पुंडकर, मोहन वानखडे आदि पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.