अमरावती

जिप शाला बरहानपुर में महामानव को अभिवादन

मोर्शी /दि. 7– तहसील की बरहानपुर जिला परिषद मराठी शाला में बुधवार 6 दिसंबर को भारतीय संविधान के प्रणेता महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त मान्यवरों की उपस्थिति में विविध उपक्रम मनाए गए और उन्हें अभिवादन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक तुले ने की. उनके हाथों डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर श्रावष्टी वाकपैंजन, आराध्या अवघड, परी भोंडे ने गीत गायन कर महामानव का गुणगाण किया. राजगुुरु वाकपैंजन व प्रांजल चवरे ने अपने मनोगत व्यक्त किए. डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जीवनी की जानकारी दी. कार्यक्रम में शाला व्यस्थापन समिति के अध्यक्ष दीपक तुले, सदस्य वर्षा ढेवले, सहायक शिक्षक डॉ. नीलेश कुमार इंगोले, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण शेकार, दादाराव खुले, श्रावणी भागवत, प्राची ढेवले, दिव्यानी भागवत, मनोरमा इसल आदि विद्यार्थी उपस्थित थे. संचालन डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने तथा आभार प्रदर्शन सरल वाकपैंजन ने किया.

Back to top button