अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. देवीसिंह शेखावत के जन्मदिवस पर विद्याभारती कैम्पस में अभिवादन

अमरावती /दि.21- विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. देवीसिंह शेखावत के जयंती अवसर पर विगत 19 अप्रैल को विद्याभारती कैम्पस में विद्याभारती महाविद्यालय, विद्याभारती फार्मसी महाविद्यालय तथा श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल शिक्षा शास्त्र महाविद्यालय की ओर से अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड, कोषाध्यक्ष रघुनाथ रोडे, प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येणेकर, प्राचार्य डॉ. डी. एस. पांडे, प्राचार्य डॉ. के. वि. शिरभाते, प्रा. डॉ. ए. डी. चव्हाण, आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. पी. जी. बनसोड, डॉ. एस. बी. कडू, डॉ. जी. डी. लाभधाडे, डॉ. योगेश आखरे, डॉ. जी. डी. बनसोड, डॉ. विनोद मोहोड, डॉ. आर. जे. गजबे, डॉ. विशाल शेखावत, डॉ. ललित व्यास, प्रा. वैखरी यावलीकर, प्रा. संजय गुल्हाने व प्रा. राजेश तोमर विशेष तौर पर उपस्थित थे. सभी गणमान्यों ने इस समय विद्याभारती शिक्षा संस्था के संस्थापक डॉ. देवीसिंह शेखावत से जुडी यादों को ताजा करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया.
इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल कला दालान में भी डॉ. देवीसिंह शेखावत की स्मृतियों को अभिवादन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां पर दिनभर के दौरान राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले अनेकों गणमान्यों ने भेंट देते हुए डॉ. शेखावत की स्मृतियों का अभिवादन किया. इसके अलावा डॉ. शेखावत के जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए सरकारी अस्पतालों में मरीजो को फल वितरण भी किया गया.

Back to top button