अमरावतीमहाराष्ट्र
मां रेणुका नर्सींग में संत गाडगे बाबा का अभिवादन
अमरावती/दि.23– स्थानीय मां रेणुका ऑफ नर्सिंग में स्वच्छता के जनक संत गाडगे बाबा के महानिर्वाण दिवस पर संस्था संचालक नरेन्द्र रामटेके ने उनकी प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अश्विनी ईश्वरकर, संस्था सचिव निता मैडम आदि ने संत गाडगे बाबा के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन ऋषीकेश सर ने किया व आभार रामटेके मैडम ने माना. कार्यक्रम में नेहा, किर्ती, गौरी, मिनल, अभिषेक, निलीमा, सीमा, माधुरी, श्रेया, राधिका, श्रृति, शिवानी, सारिका,श्रृष्टि, देविका, वैष्णवी, रुपाली, मनीषा, विशाखा, साक्षी आदि छात्राएं उपस्थित थे.