अमरावती

विश्वशांति नगर में किया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन

मुदिता बहुद्देशीय महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.9 – विश्वशांति नगर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर महामानव डॉ. आंबेडकर को भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित कर अभिवादन किया गया. मुदिता बहुद्देशीय महिला मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर नांदगांव पुलिस स्टेशन के एपीआई देसाई तथा दलवी ने मार्गदर्शन किया. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर प्रा. रामचंद्र वरघट, पॉवर ऑफ मीडिया की सचिव मीनाक्षी करवाडे, मुख्याध्यापिका अडकने, विद्या तायडे, आशा मेश्राम, शारदा डोंगरे, मीरा मोंढे, सीमा कोकाटे, मंदा वानखडे, स्वाती वाघमारे, गुंफा वाघमारे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन गुंफा वाघमारे ने किया तथा आभार सीमा कोकाटे ने माना.

Back to top button