अमरावती

सीए बनने पर श्रेयांश मुणोत का अभिनंदन

अमरावती/दि.18– स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी और स्थानकवासी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सीए होने पर श्रेयांश अजय मुणोत के घर पहुंच कर सत्कार एवं अभिनंदन किया गया. रविवार सुबह 10.30 बजे शिलांगण रोड स्थित मुणोत के निवास पर सभी ने पहुंचकर श्रेयांश की कामयाबी की सराहना कर श्रेयांश को मानपत्र और शाल प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस समय स्थानकवासी के अध्यक्ष अमृत मुथा, संजय आचलिया, अशोक बंबोरिया, महेंद्र गांधी, महेंद्र गुगलिया, सुरेंद्र जैन, विनोद जांगडा, सुरेश मुणोत, गिरीश मंडलेचा, अन्ना ओस्तवाल, माणक ओस्तवाल, शिव सकलेचा, धर्मेंद्र मुणोत, स्वागत मुणोत, अजय मुणोत, संजय मुणोत, अशोक धोका, अनिल मुणोत, सिटी न्यूज के डॉ. चंदू सोजतिया, इंदर सुराणा उपस्थित थे.

Back to top button