
अमरावती/दि. 14 – स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन संस्था व्दारा संचालित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की 130वीं जयंती पर अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान अध्यापक कमर जमील, उपप्राध्यापक शेख हमीद शद्दा, सुपर वाईजर मो.सलीम शहजाद, मो अशफाक सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया.