अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर अभिवादन

पठान चौक में सभी समुदाय के लोग रहे मौजूद

अमरावती /दि.17– 14 अप्रैल को पठान चौक परिसर में सभी समाज के लोगों ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई और सभी ने महामानव का अभिवादन किया.
इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. मान्यवरों ने कहा कि, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का जीवन हमें मेहनत शिक्षा और समानता का संदेश देता है. कार्यक्रम में याह्या खान पठान, मेराज खान पठान, सैयद अफसर अली, एड. गजभिये, प्रफुल्ल भाऊ, सतीश प्रेमलवार, सुधीर वाघमारे, सईद खान, महेश देशमुख, आशीष देशमुख, अफसर भाई, अब्दुल रहेमान भाई, डॉ. फिरोज खान, इकबाल साहिल, राशिद खान, अहमद शेख आदि उपस्थित थे.

Back to top button