अमरावती

राष्ट्रीय महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा महाराज पुण्यतिथि निमित्त अभिवादन

दर्यापुर/ दि. 22– तहसील के तांगलाबाद लोक कल्याण शिक्षा संस्था बनोसा द्बारा संचालित राष्ट्रीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय तोंगलाबाद में श्री संत वैराग्यमूर्ति गाडगे महाराज की पुण्यतिथि निमित्त अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में ज्येष्ठ शिक्षिका वर्षा कालपांडे उपस्थित थी. कार्यक्रम का प्रास्ताविक शिक्षक श्रीकांत नांदुरकर ने किया.

संत गाडगे महाराज के जीवन व कार्यो के विषय में विद्यार्थियों ने भाषण दिए. संत गाडगे महाराज के जीवन कार्यो के विषय में जानकारी प्रा. डॉ. मनीषा मानकर ने दी. कार्तिक पवित्रकार ने गाडगे महाराज के विषय में सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. पेठे सर ने किया व आभार प्रदर्शन वंजारे सर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्माले भाउ ने सहयोग किया. इस अवसर पर शाला के सभी विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button