अमरावतीमहाराष्ट्र
श्रद्धेय अण्णासाहेब कानफाडे के स्मृतिदिन पर अभिवादन

मोर्शी/दि.25-स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में श्रद्धेय अण्णासाहेब कानफाडे के स्मृतिदिन पर 23 मार्च को अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एन. एस गावंडे, नानासाहेब पाटील, दिवाकरराव बोडखे, वामनराव बिडकर, दिनेशराव अर्डक प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी मान्यवर व विद्यालय के शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस समय एन. एस. गावंडे, डी. एल. बोडखे, डी.एच. अर्डक ने स्व. अण्णासाहेब कानफाडे की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया. आभार वैशाली देशमुख ने माना. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.