अमरावती

लोकनेता दादासाहब गवई को किया अभिवादन

दादासाहब गवई के माता-पिता के पुतले का अनावरण

‘जेष्ठ रिपब्लिकन सरसेनापति दादासाहब गवई’ पुस्तक का विमोचन
अमरावती- दि.31  लोकनेता दादासाहब गवई की जयंती के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई के हस्ते सेवानिवृत्ति मुख्याध्यापक जे. सी. वाकोडे लिखित ‘डॉ. बाबासाहब आंबेडकर गतिविधि के जेष्ठ नेता रिपब्लिकन सरसेनापति आदरनिय रा.सु. उपाख्य दादासाहब गवई’ इस पुस्तक का विमोचन दारापुर स्थित समाधि स्थल पर मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल रा. सु. गवई की 93 वीं जयंती रविवार को विभिन्न सामाजिक उपक्रम के माध्यम से मनाई गई.
इस पुस्तक में लोकनेता स्व. दादासाहब गवई इस महानायक के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं का वर्णन किया गया है. दादासाहब गवई के जीवन का संघर्ष उनका मानवतावाद बताया गया है. इसी तरह दादासाहब गवई के पिता सूर्यभानजी गवई व मां सरुबाई गवई के अर्धाकृत पुतले का अनावरण दादासाहब गवई के स्मृति स्थल परिसर में पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई के हस्ते किया गया. इस समय परिवार के सदस्य व विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे.
दिवंगत दादासाहब गवई के कांग्रेस नगर स्थित कमलकृष्ण निवास स्थान पर सुबह 10 बजे श्री दादासाहब चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा.डॉ.रोशन प्रकाश राव ने सामूहिक बुध्दवंदना ली. उसके बाद स्व. दादासाहब गवई की प्रतिमा के समक्ष न्यायमूर्ति भूषण गवई, पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई, रिपाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई, श्री दादासाहब चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष किर्ती अर्जुन, रिपाई के वरिष्ठ नेता वसंतराव गवई, शिक्षक विधायक एड. किरण सरनाईक, प्राचार्य मल्लु पडवाल, प्राचार्य सहायक रुपचंद खंडेलवाल, एड. दिलीप एडतकर, वंदना एडतकर, अक्षय अडतकर आदि ने अभिवादन किया.
इस कार्यक्रम में एड. आशिष देशमुख, राजेश वानखडे, प्रा. कमलाकर पायस, एड. उमेश इंगले, अर्जुन खंडारे, राहुल गवई, कैलाश खंडारे, हिम्मत ढोले, शंकर प्रधान, भाऊ ढंगारे, एड. विश्वास काले, एड. सुनील देशमुख, एड. प्रवीण पाटील, एड. अनिल कडू, आतिश डोंगरे, आनंद खाकरकर, राहुल मेश्राम, गौतम नाईक, दिनेश वानखडे, देविदास मोरे अमृत देशमुख, अमित तायडे, विनोद कंगाले, डी. डी. इंगले, निखिल अभ्यंकर, निलेश अभ्यंकर, संजय महाजन, अमोल तरोटकर, प्रा. डॉ. संजय खडसे, सुनील बसवंत, माणिक लोखंडे, देवराव अभ्यंकर, अशोक वानखडे, धनंजय मोहोड, बुध्ददास इंगोले, एस .के. नागले समेत दादासाहब गवई को विभिन्न राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर आदरांजली अर्पण की.
लोकनेता महामहिम दादासाहब गवई के दारापुर स्थित स्मृति स्थल पर सामूहिक बुध्दवंदना की गई. इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती भूषण गवई, डॉ. कमलताई गवई, डॉ. राजेंद्र गवई, कीर्ती अर्जुन, वसंतराव गवई, विधायक बलवंत वानखडे आदि ने आदरांजली दी. एन. आर. सुटे, प्रफुल्लाताई वाकोडे, नंदू तायडे, सीमा तायडे, वंदना वाघ, नितीन मोहोड, अस्मिता मोहोड, राहुल गवई, रिमूल गवई, मोहन वानखडे, सुधीर वानखडे, समाजभूषण रामेश्वर अभ्यंकर, पुनम अभ्यंकर, सुनील राणा, प्रकाश रवीराव, एन. जी. वाघमारे, जे. सी. वाकोडे, प्रमोद सावर्डेकर, डॉ. बी. आर. वाघमारे, जगदीश गोवर्धन, सुरेंद्र सुखदेवे, ओमप्रकाश झोड, प्रा. सुभाष गवई, बालासाहेब हिंगणीकर, अ‍ॅड. खोरगडे, डॉ. वर्षा गावंडे, दासपूर सरपंच आशा गवई, उपसरपंच अ जमील अ मजीत पटेल, सदस्य राजेंद्र गवई, मो. वसीम मो. ईसा, प्रमोत शेवतकर, कांचन घुरडे, काजल धन्दर, सुनिता डोईफोडे, सुनंदा भुसारी, शहनाज परवीन, सलीम शहा, डी. इंगले, नंदकिशोर ढवले, अशोक खडसे, राहुल वानखडे, नंदू अवघड, शेख फारूक, औरंगाबाद के निखिल खंडारे, कैलाश खंडारे, नितीन खंडारे, नीलेश खंडारे, आशा खंडारे, सुरेश इंगले, देवानंद मोंढे, दीपक गवई, ढोके, सतीश हरणे, प्रल्हाद खंडारे, साहेबराव भालेराव, अनिल गवई, विष्णू कुराले, भीमराव कुर्‍हाडे, भास्कर हिवरालेे, प्रा. संतोष बनसोड, विनोद भालेराव, भूषण बनसोड, प्राचार्य यशवंत हरणे, एस. एस. शिरसाट समेत विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संघटना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दादासाहेब गवई के स्मृति स्थल पर अभिवादन किया.

रामकृष्ण महाविद्यालय में रक्तदान शिविर
स्मृतिशेष दादासाहब गवई की 93 वीं जयंती के अवसर पर रविवार 30 अक्तूबर को रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्री दादासाहब चैरिटेबल की अध्यक्ष किर्ती अर्जुन ने रक्तदान कर दादासाहब गवई को अभिवादन किया. रक्तदान शिविर में प्राध्यापक, शिक्षक व ग्रामवासियों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान जैेसे महान कार्य में भाग लिया.

Related Articles

Back to top button