अमरावतीमहाराष्ट्र
जयंती पर केडिया जी को अभिवादन

अमरावती/ दि. 5– अमरावती के सर्वाधिक चर्चित और पटापट निर्णय करनेवाले भूतपूर्व नगराध्यक्ष स्व. उमरलाल जी केडिया की जयंती पर आज उन्हें विनम्र अभिवादन किया गया. रेलवे पुल के पास स्थापित केडिया जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर सुबह सबेरे ही नमन किया गया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, जयंतराव वानखडे, संजय वाघ, मनोज उर्फ राजू भेले, सुभाष केडिया, शरद केडिया, नीरज केडिया, विजय अटालकर आदि अनेक प्रमुखता से उपस्थित थे.