अमरावती

नारायणराव देशमुख महाविद्यालय में शाहू महाराज को अभिवादन

स्मृति शताब्दी पर 100 सेकंद का सामूहिक मौन

चांदुर बाजार/दि.6– स्थानीय नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में भारतीय आरक्षण के जनक राजर्षी शाहू महाराज के स्मृति शताब्दी पर 100 सेकंद का सामूहिक मौन रखकर राजर्षी शाहू महाराज को अभिवादन किया गया. इस अवसर पर मराठी विभाग प्रमुख डॉ. अजय खडसे ने छात्रों को शाहू महाराज का जीवन कार्य परिचय कराया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वनिता चोरे, डॉ. प्रफुल्ल राउत, प्रा. विनय वसूले, डॉ.मनोज सहारे, डॉ. रणधीर पवार आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी छात्र व कर्मचारियों ने 100 सेकंद का सामूहिक मौन धारण कर छत्रपति शाहू महाराज का अभिवादन किया.

Back to top button