अमरावती

मॉडल रेल्वे स्टेशन परिसर में लगी भीषण आग

उत्तरी छोर के खुले मैदान में पडे कचरे के ढेर से उठी लपटे

* तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाने में मिली सफलता
अमरावती/दि.12– स्थानीय मॉडल रेल्वे स्टेशन परिसर में उत्तरी छोर पर खाली पडे मैदान में जगह-जगह पर सूखे झाड-झंखाड रहने के साथ ही कचरे के ढेर भी लगे हुए है. जहां पर बीती शाम अज्ञात कारणों के चलते अकस्मात ही आग लग गई और देखते ही देखते यह आग चौतरफा फैलते हुए यहां से आग की लपटे और धुएं के गुब्बार भी उठने शुरू हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही मनपा का दमकल दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और करीब तीन घंटे की कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज जहां एक ओर 6.30 बजे के आसपास अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार खडी थी. जिसके चलते रेल्वे स्टेशन में सैंकडों यात्रियों की अच्छी-खासी गहमागहमी भी थी. वहीं दूसरी ओर स्टेशन परिसर में खाली पडे खुले मैदान के कुडा-कचरे में अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पुरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. इसी दौरान किसी जागरूक नागरिक ने तुरंत ही मनपा के दमकल महकमे को फोन करते हुए इसकी जानकारी दी. जिसके बाद फायरमैन मोहसीन इक्बाल, सूरज लोणारे, प्रवीण राठोड, दिलीप चौखंडे, सतीश घाटे तथा वाहन चालक गौरव फुके व निलेश देवकर ने दमकल वाहनों के साथ यहां पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू किया.

Related Articles

Back to top button