अमरावती/ दि.21– माहेश्वरी आधार समिति अमरावती, स्व. घनश्यामदास कासट की ओर से माहेश्वरी समाज के आर्थिक रुप से कमजोर जरुरतमंद परिवार, वृद्धजन, विधवा माता, बहने, बीमार भाई, बहनों की सहायता के लिए 7 वर्ष पूर्व माहेश्वरी आधार समिति का गठन किया गया था. इस समिति व्दारा हर साल 7 से 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता माहेश्वरी समाज के जरुरतमंद परिवारों को की जाती है.
स्व. सरलादेवी लोहिया के अकस्मात निधन के पश्चात उनके परिवार व्दारा सत्यनारायण लोहिया विगत छह सालों से हर साल करीब 60 हजार की राशि समिति को दान करते है इस राशि से माहेश्वरी आधार समिति व लोहिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सरला देवी की स्मृति में हर साल जरुरतमंद माहेश्वरी परिवार को किराना वितरीत किया जाता है. जिसका लाभ 60 से 65 परिवारों को होता है.
कोरोना महामारी के चलते इस साल कार्यक्रम का आयोजन न करते हुए हर परिवार को 1 हजार रुपए का किराना वितरण किया गया. वितरण प्रक्रिया मेंं डॉ. सत्यनारायण लोहिया, दिपक लढ्ढा, श्यामसुंदर परतानी, वंदना परतानी, नितिन राठी का योगदान रहा. इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेश कासट, सचिव बंकटलाल राठी, सदस्य ओमप्रकाश कासट, अमर करवा, रमेंशचंद दम्माणी, श्रवण कुमार राठी, हरिनारायण लढ्ढा आदि मान्यवर उपस्थत थे. समिति व्दारा सेवा कार्य में जोडने एवं सहायता वितरण कार्य में जुडने का आवाहन संस्था के पदाधिकारियों व्दारा माहेश्वरी समाज के संपन्न परिवारों से किया गया है.