दीपावली में किराणा खर्च डेढ हजार से बढा
बेसन व पोहे की कीमत मेें हुई वृद्धि, सर्वसामान्यों का बजट बिगडा
अमरावती/दि.9– दीपावली पर्व के समय प्रत्येक घर-परिवार में जमकर फराल बनाया जाता है. जिसके तहत कई तरह के व्यंजन बनाए जाते है. ऐसे में इस समय बाजार में लोगों की खरीददारी के लिए अच्छी खासी भीडभाड देखी जा रही है. लेकिन लगातार बढती महंगाई लोगों के जेब पर कैची चला रही है. जिसके चलते लोगों को अपने खर्च में कटौती करनी पड रही है. यद्यपि इस समय तेल के दामों में थोडी बहुत राहत दी है. परंतु किराणा सहित्य में वृद्धि होने के चलते फराल बनाना भी महंगा साबित हो रहा है. क्योेंकि दीपावली में बेसन व पोहे की कीमतों में हुई वृद्धि के चलते सर्वसामान्यों के बजट बुरी तरह से बिगड गया है और इस समय आम परिवारों में किराणा पर होने वाला खर्च डेढ हजार रुपए से बढा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, दीपावली का पर्व सभी के लिए आनंद और उत्साह वाला रहता है और दीपावली में प्रत्येक घर-परिवार की महिलाओं द्वारा विविध नाविण्यपूर्ण खाद्य पदार्थ तैयार किए जाते है. जिसके लिए किराणा दुकानों में किराणा सहित्य की लंबी-चौडी सूची भेजी जाती है और किराणा सहित्य की खरीददारी के लिए बाजार में लोगों की अच्दी खासी भीडभाड दिखाई देती है. परंतु गत वर्ष की तुलना में इस बार दीपावली के फराल हेतु लगने वाले किराणा सहित्य की खरीदी में डेढ हजार रुपए अधिक खर्च करने वाली स्थिति है.
* किराणा साहित्य के दाम (प्रति किलो)
किराणा इस बार पिछली बार
चना दाल 80 60
तुअर दाल 175 120
शक्कर 42 40
गुड 60 50
बेसन 90 75
रवा 40 40
मैदा 45 40
फल्ली दाना 150 120
मूरमूरे 90 80
पोहे 50 40
* तेल ने दी राहत
तेल इस बार पिछली बार
सोयाबीन 110 130
मूंगफल्ली 185 200
तिल्ली 250 270
सूर्यमुखी 120 150
राइस ब्रान 130 160