अमरावती

जरुरतमंदों को महापौर चेतन गावंडे के हाथों किराना कीट वितरण

तुषार भारतीय मित्र मंडल व गुरुकुल संस्था का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७मनपा सभागृह नेता पार्षद तुषार भारतीय मित्र मंडल व गुरुकुल संस्था द्बारा जरुरतमंदों को किराना कीट का वितरण किया गया. 1 हजार जरुरतमंदों को किराना कीट उपलब्ध करवायी जाएगी. ऐसा पार्षद तुषार भारतीय ने कहा. किराना कीट में 5 किलो आटा, 1 किलो चांवल, 1 किलो तुअरदाल, 1 किलो शक्कर, 1 लीटर के तेल पॉकीट का सामवेश है. आज मनपा महापौर चेतन गांवडे के हस्ते सातुर्णा परिसर से किराना कीट वितरण की शुरुआत की गई.
मनपा सभागृह तुषार भारतीय के नेतृत्व में शहर के स्वास्तिक नगर, सातुर्णा परिसर के जरुरतमंदों व सफाई कामगारों को किराना कीट का वितरण किया गया. इस अवसर पर आशीष अडसड, बबलू ढोके, संतोष वाकेकर, भाजपा साई मंडल अध्यक्ष, राजाभाउ किटुकले, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक सामदेकर, राजू जगताप, शुभम नेवारे उपस्थित थे.

Back to top button