अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – कोरोना महामारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अनेकों के रोजगार छिन गए है. जरुरतमंद लोगों के साथ ही दिव्यांगों को रोजी रोटी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैै. दिव्यांग बंधुओं को एक हाथ मदद देने के लिहाज से अंपग जीवन विकास संस्था व्दारा संचालित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र की ओर से 12 जून की सुबह 10 बजे कैम्प स्थित सर्कीट हाउस में किराना कीट का वितरण किया जाएगा. कोविड नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों होगा. इस समय पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, विधायक कुणाल पाटील, विधायक डॉ.वजाहत मिर्जा, विधायक अभिजित वंजारी, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, देवानंद पवार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष नाना गावंडे, अतुल लोंडे, एड.दिलीप येडतकर, शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले आदि मौजूद रहेेंगे, यह जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष किशोर बोरकर ने दी है.