
अमरावती /दि.22– जिले में भूजल स्तर घटा है. जिले की 14 तहसील में से 7 तहसील में पिछले 5 वर्षों की तुलना में तेजगति से जलस्तर घटा है. शेष तहसील में जलस्तर कायम है. भूजल सर्वेक्षण यंत्रणा की ओर से किए गए सर्वेक्षण में यह धक्कादायक जानकारी सामने आई है. संबंधित यंत्रणा की ओर से अक्तूबर, जनवरी, मार्च तथा मई ऐसे चार महिनों में जलस्तर की जांच 63 वॉटरशेड के माध्यम से 139 कुओं द्वारा की जाती है. उसके अनुसार जिले की 7 तहसीलो में जलस्तर घटने की चिंतनीय स्थिति है, अन्य जगहों पर किंचित वृद्धि दिखाई दे रही है.
जिले की अमरावती, चिखलदरा, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, तिवसा तथा धारणी इन 7 तहसीलो में जलस्तर पिछले 5 वर्षों की तुलना में घटा है तथा अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, चांदुर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, वरुड इन तहसीलो में जलस्तर किंचित बढा या फिर कायम है. यहां भी आनेवाले वर्ष में जलस्तर घटने की संभावना अधिक है. जिले के 139 निरीक्षण कुओं के माध्यम से संबंधित यंत्रणा की ओर से यह निष्कर्ष निकाला गया है.
* तहसीलनिहाय घटा जलस्तर
धारणी 2.16
चिखलदरा 1.35
नांदगांव खंडेश्वर 1.35
धामणगांव रेलवे 1.11
चांदुर रेलवे 0.90
तिवसा 0.65
अमरावती 0.31
* जलस्तर घटने का कारण
भूजल पुनर्भरण उपाययोजना का प्रभावी अमल न होना, किसानों द्वारा पानी का अनावश्यक वापर करना, नदी किनारे मूल नैसर्गिक स्त्रोत नष्ट करना, वृक्षारोपण का अभाव आदि जलस्तर घटने का कारण है.