अमरावती

पीडीएमसी में ऑक्सिजन प्लांट का ग्राउंड वर्क शुरू

प्रतिघंटा 200 क्युबिक मीटर ऑक्सिजन की निर्मिती होगी

  • रोजाना 400 से 500 सिलेेंडरों की होगी रिफीलिंग

  • दो-तीन माह में प्रकल्प होगा शुरू

  • डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने दी जानकारी

अमरावती/दि.5 – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की सहायता से अमरावती शहर व जिले के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को सीएसआर फंड के जरिये ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट उपलब्ध कराया जा रहा है. इस प्लांट के जरिये प्रति घंटे 200 क्युबिक मीटर मेडिकल ऑक्सिजन की निर्मिती होगी और इस प्लांट से रोजाना 400 से 500 सिलेंडरों में ऑक्सिजन रिफीलींग होगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने बताया कि, पीडीएमसी में करीब 3 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में इस प्लांट को स्थापित किया जायेगा. जिसके लिए यहां पर ग्राउंड लेवल कामों की शुरूआत हो चुकी है.
इस प्लांट के संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. ए. टी. देशमुख ने बताया कि, करीब पांच करोड रूपयों की लागत से स्थापित किये जानेवाले इस प्रकल्प का काम आगामी दो से तीन माह में पूरा हो जायेगा. जिसके बाद ऑक्सिजन निर्मिती व ऑक्सिजन सिलेंडर रिफीलिंग का काम शुरू किया जायेगा. यहां उत्पादित होनेवाले ऑक्सिजन को पीडीएमसी अस्पताल में भरती रहनेवाले एवं ऑक्सिजन की जरूरत रहनेवाले मरीजों के लिए उपलब्ध कराने के साथ ही जिले के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भी जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सिजन उपलब्ध कराया जायेगा. ऐसे में इस प्रकल्प के शुरू होते ही अमरावती जिले में काफी हद तक ऑक्सिजन की किल्लत दूर कर ली जायेगी. ऐसा भी डीन डॉ. ए. टी. देशमुख का कहना रहा.

Related Articles

Back to top button