अमरावती

शालाओं के समूह मंजूरी प्रस्ताव 10 अप्रैल तक प्रस्तुत करें

पूर्व विधायक देशपांडे का आहवान

अमरावती/दि.1 – सभी शालाओं के मुख्य अध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से 10 अप्रैल तक समूह मंजूरी में संशोधन के प्रस्ताव शिक्षक आघाडी कार्यालय वॉलकट कपांउड यहां प्रस्तुत किए जाने का आहवान पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने किया है. ऐसी जानकारी संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिक्षक आघाडी के संभागीय प्रसिद्धी प्रमुख रविंद्र सोंलके ने दी. राज्य के सभी मिडियम के निजी शाला, महाविद्यालयों की समूह मंजूरी वर्ष 2013 तक ऑफलाइन की जाती थी. उस पर शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का निर्धारण होता था. किंतु अब 2013 के बाद सभी समूह मंजूरी ऑनलाइन होने लगी है. जिसमें बडे प्रमाण में धांधलियां हुई है.
अनेकों शाला, महाविद्यालयों की समूह मंजूरी गलत पद्धति से तैयार हुई है. इन शालाओं की समूह मंजूरी में विद्यार्थी संख्या कम तो कुछ शालाओं की समूह मंजूरी में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा बताई गई. जिसकी वजह से जिन शालाओं की समूह मंजूरी में विद्यार्थी संख्या कम आई ऐसी शाला, महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी जबकी कुछ शालाओं के मुख्याध्यापक अतिरिक्त हो गए थे. जिसकी वजह से अनेकों कर्मचारियों के वेतन का प्रश्न भी सामने आया. लेकिन अब तक ऐसी शालाओं की समूह मंजूरी में संशोधन हुआ ही नहीं अब ऐसी सभी शालाओं के मुख्याध्यापक, शिक्षक व कर्लकों को पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे ने अपनी शालाओं का समूह मंजूरी का प्रस्ताव 10 अप्रैल तक शिक्षक आघाडी के कार्यालय में प्रस्तुत करने का आहवान किया है.

Related Articles

Back to top button