बडनेरा के समाजकार्य महाविद्यालय में सामूहिक वाचन
अमरावती /दि. 4– विदर्भ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित समाजकार्य महाविद्यालय बडनेरा में उच्च व तकनीकी शिक्षण विभाग के आदेश के तहत ‘वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा’ वाचन पखवाडा निमित्त बुधवार 1 जनवरी को ग्रंथालय विभाग की तरफ से सामूहिक वाचन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार दासरवाड ने की.
प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा. डॉ. टी.एस. राठोड, ग्रंथालय समिति के अध्यक्ष प्रा. शिवाजी तुप्पेकर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गई. प्रास्ताविक ग्रंथपाल डॉ. अनिता पाटिल ने किया. डॉ. राजकुमार दासरवाड ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रमुख अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. पश्चात सभी विद्यार्थियों को ग्रंथालय से विद्यार्थियों की पसंदीदा किताबे ग्रंथालय से उपलब्ध करवा दी गई और सामूहिक वाचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष की छात्रा समीक्षा वासनिक ने तथा आभार प्रदर्शन अर्चना रंगारी ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रंथालयीन कर्मचारी महेश गभने, पंकज गावंडे, हर्षल इंगोले ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.