अमरावती

श्रद्धालुओं के जत्थे बहिरम की ओर हो रहे रवाना

गुलाबी ठंड में यात्रास्थल पर उमडेंगी भीड

* व्यवस्थापन समिति ने सुविधा हेतु किया नियोजन

अमरावती/दि.23– बहिरम यात्रा आगामी डेढ माह तक चलेगी. जिले में ही नहीं, बल्की विदर्भ में सबसे बडी यात्रा के रूप में प्रसिद्ध श्री क्षेत्र बहिरम यात्रा प्रारंभ हो गई है. इस दौरान कंपकंपाती गुलाबी ठंड में गर्म हंडी के मटन का स्वाद लेने खवैयों की भीड उमडेगी. यहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड उमडने की दृष्टि से व्यवस्थापन समिति की ओर से योग्य नियोजन भी किया गया है. इस वर्ष यात्रा के पहले सप्ताह में ही श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे बहिरम की दिशा में रवाना होना शुरू हो गए हैं. आगामी सप्ताह में इस यात्रा को प्रतिवर्षानुसार भव्य स्वरूप आ जाएगा.

यात्रा काल में यहां के व्यापारी, दूकानदार, होटल चालकों की बल्ले-बल्ले रहती है. पौष माह में हर रविवार को तो बहिरम यात्रा में पैर रखने तक को जगह नहीं मिलती, ऐसे में श्रद्धालु भी जहां जगह मिले वहां रोडगा पार्टी का आनंद लेते हैं. प्रति वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले सप्ताह में ही जबर्दस्त भीड उमडने की संभावना संस्थान के पदाधिकारियों ने व्यक्त की है. इस दृष्टि से यहां योग्य नियोजन किया गया है तथा पुलिस का भी कडा बंदोबस्त लगाया गया है. भैरवनाथ बहिरम बाबा अनेकों के कुलदेवता हैं तथा प्रतिवर्ष बाबा के भक्त यहां मत्था टेकने अवश्य आते हैं. महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर बसा यह गांव यात्रा के कारण ही काफी प्रसिद्ध है. पहले यहां का एक आकर्षण तमाशे हुआ करते थे. किंतु अब तमाशों का फड लगाने पर बंदी लगा दी गई है. अब केवल हंडी मटन व रोडगा पार्टी करने की प्रथा कायम रहने से खवैयों की यहां यात्रा के दौरान भीड रहती ही है.

Related Articles

Back to top button