अमरावती/दि.19 – विदर्भ में गुरुवार 18 मार्च को नये सिरे से 6 हजार 580 मरीजों की नोंद की गई है. वहीं दिनभर में 47 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई. नागपुर में सर्वाधिक 3 हजार 796 कोरोना मरीज कल पाये गए. वहीं 23 मरीजों की मृत्यु की नोंद की गई है. विदर्भ में अब तक 3 लाख 91 हजार 550 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है. अब तक 3 लाख 40 हजार 565 मरीज कोरोना मुक्त होने से उन्हें अस्पताल से छुटी दी गई. वहीं विदर्भ में 45 हजार 35 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है. विदर्भ में अब तक कुल 7 हजार 922 कोरोना बली की नोंद की गई है. एक्टीव पॉजिटीव मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो फिलहाल नागपुर में 23 हजार 714, बुलढाणा 4 हजार 460, अकोला 5 हजार 349, अमरावती 4 हजार 310, यवतमाल 2 हजार 41, चंद्रपुर 1 हजार 11, भंडारा 755, वर्धा 1 हजार 433, वाशिम 1 हजार 440, गोंदिया 328 तथा गडचिरोली में 294 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.
गुरुवार को विदर्भ में पाये गए मरीज और मृत्यु
जिला पॉजिटीव मृत्यु
नागपुर 3,796 23
अमरावती 465 5
यवतमाल 325 7
चंद्रपुर 136 1
वर्धा 255 4
भंडारा 99 0
गोंदिया 51 0
गडचिरोली 54 0
बुलढाणा 885 3
अकोला 311 2
वाशिम 203 2
कुल 6,580 47