फल-फूल, सब्जी व केला पत्ता खरीदी के लिए बाजार में जबर्दस्त भीड़
महालक्ष्मी पर्व पर शहर के बाजार हुए गुलजार
* आज शाम लगेगा भोग व नैवेद्य, भाविको में होगा प्रसाद वितरण
अमरावती/दि.१३- महाराष्ट्र की धार्मिक परंपरा में अनन्य साधारण महत्व रहनेवाला तीन दिवसीय महालक्ष्मी पर्व इस समय बड़ी ध्ाूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसके तहत ज्येष्ठा गौरी के प्रति आस्था रखनेवाले कई भाविक श्रध्दालुओं के निवासस्थान पर गत रोज महालक्ष्मी का आवाहन किया गया और आज महालक्ष्मी का पूजन करने के साथ ही प्रसाद वितरण किया जायेगा. जिसमें ज्येष्ठा गौरी को १६ प्रकार की सब्जियों से बने व्यंजन अर्पित किए जायेंगे. साथ ही अन्नधान्य की आरास भी चढ़ाई जायेगी. पश्चात महालक्ष्मी का पूजन करते हुए पूजा में उपस्थित होनेवाले भाविक श्रध्दालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा. इस हेतु घरों में विराजित महालक्ष्मी की फूलों से आकर्षक साज सजावट की गई है. जिसके चलते महालक्ष्मी के साज सजावट एवं भोग प्रसाद से संबंधित साहित्य की खरीददारी हेतु पूरा दिन शहर के बाजारों में अच्छी खासी गामागामी देखी गई. विशेष तौर पर फल-फूल व सब्जी की दूकानों में जबर्दस्त ग्राहकी रही.
बता दे कि महालक्ष्मी के समक्ष १६ सब्जियों का समावेश रहनेवाला भोजन अर्पित करने के साथ साथ कई परिवारों द्वारा केले के पत्ते पर भोजन परोसा जाता है. साथ ही साथ महालक्ष्मी के मंडप एवं कमरे को फूलों की आकर्षक साज सज्जा से सजाया जाता है. ऐसे में सोमवार की सुबह से शहर के सब्जी बाजार, फल बाजार व फूलोें की दुकानों में खरीददारी के लिए जमकर भीड़भाड रही और महालक्ष्मी की स्थापना करनेवाले परिवारों द्वारा साग सब्जी, फल व फूल की खरीदारी की गई. ऐसे में बाजार में काफी गहमागहमी वाली स्थिति देखी गई. वहीं सोमवार की शाम महालक्ष्मी की स्थापना करनेवाले परिवारों में प्रसाद के लिए काफी श्रध्दालुओं की भीड़ उमडेगी.