* दमकल विभाग की टीम ने 10 फायर टेंडर की सहायता से आग पर पाया काबु
अमरावती/ दि.21– आज तडके 4 बजे रेवासा फाटा स्थित विनोद विश्वकर्मा की आरा मशीन में भीषण आग लगी. वक्त रहते दमकल विभाग की टीम ने 10 फायर टेंडर की सहायता से कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. आरा मशीन से सटे गौरक्षण में फंसी करीब 200 गायों को सुरक्षित निकालकर जीवनदान दिया. इस आग में लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की रेवास फाटे के पास आरा मशीन है. आज तडके चार बजे अचानक आरा मशीन से धुएं के साथ आग की लपटे उठने लगी. आस पडोस के लोगों ने विनोद विश्वकर्मा और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. दमकल विभाग के अधिक्षक सैय्यद अनवर के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु पाने का प्रयास किया. परंतु आरा मशीन में सभी ज्वलनशील वस्तुएं होने के कारण देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. इसी आरा मशीन के बाजू में गौरक्षण है. यहां बडी संख्या में गाय रखी गई है. दमकल विभाग के सामने बडी चुनौतीभरा काम था. दमकल की टीम ने सहायता के लिए और वाहन बुलाए. 10 फायर टेेंडर की सहायता से दमकल की टीम ने आग पर काबु पाया. इतना ही नहीं तो आरा मशीन से सटे गौरक्षण में बंधी लगभग 200 गाय को दमकल विभाग के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया. आरा मशीन के संचालक विनोद विश्वकर्मा के अनुसार उन्हें इस आग में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ हेै. हालांकि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.