अमरावतीमुख्य समाचार

ग्राप चुनाव : प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा 14 को

22 जून को प्रकाशित होगी अंतिम वोटर लिस्ट

* जिले की 8 ग्राम पंचायतों का समावेश
अमरावती/दि.4 – राज्य की 2 हजार 262 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट कार्यक्रम की घोषणा की गई है. राज्य चुनाव आयोग द्बारा वोटर लिस्ट का कार्यक्रम जाहीर किया गया. जिसके तहत मंगलवार 14 जून को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी. 14 से 17 जून तक प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज किये जा सकते है. 22 जून को अंतिम वोटर लिस्ट जाहीर की जाएंगी. राज्य में जिन 2 हजार 262 ग्राम पंचायतों का चुनाव प्रस्तावित है, उसमें अमरावती जिले के 8 ग्राम पंचायतों का समावेश है.
अमरावती जिले के अमरावती तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहणखेडा, तिवसा तहसील अंतर्गत घोटा, कवाड गव्हाण, आखातवाडा, उंदरखेड, चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत चांदूरवाडी, धारणी तहसील की हरिसाल व चिखलदरा तहसील अंतर्गत सोमथाना ग्राम पंचायत में चुनाव कराये जा रहे है. इन सभी 8 ग्राम पंचायतों पर प्रशासक नियुक्त है. ऐसी जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने दी.

Related Articles

Back to top button