अमरावती

कबड्डी स्पर्धा में जीएस क्रीडा मंडल ने बाजी मारी

मोर्शी में स्पोटिर्ंग क्लब का आयोजन

मोर्शी / दि.25– स्थानीय स्पोटिर्ंग क्लब की ओर से कबड्डी स्पर्धा का अयोजन गौरक्षण मैदान पर किया गया था. जिसमें जीएस क्रीडा मंडल राजुरा बाजार ने प्रथम तथा श्री समर्थ क्रीडा मंडल अमरावती ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन प्रहार के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू के हस्ते किया गया था तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर जिप पूर्व उपाध्यक्ष अप्पासाहब गेडाम, सुनीता कोहले, पूर्व पार्षद रवि गुल्हाने, मोहन मडघे, योगेश गणेश्वर, हर्षल चौधरी, भूषण कोकाटे, नईम खान, जगदीश जयस्वाल, निलेश रोडे, रावसाहब अढाउ, गौरव खेरडे, मंगेश राउत, शंतनु बेले, विश्राम वर्मा, मंगेश गावंडे, शेर खान, नन्हे खान, रसिक ठाकुर, सुनील कोहले, राजाभाऊ हटकर, वैभव फुके, बंटी नागले, अंकुश घारड, शुभम तिडके, अजय आगरकर, आनंद सनातपुरे, निलेश महल्ले, शेख गणी उपस्थित थे.
स्पोटिर्ंग क्लब व्दारा आयोजित स्पर्धा को थानेदार श्रीराम लांबाडे, उपनिरीक्षक विजय लेव्हरकर, योगेश संभारे, पूर्व तहसीलदार किशोर गावंडे, दिलीप नेरकर, अब्दुल नईम, वसीम कुरैशी, जावेद पठान, अजीज पठान, बबलू वानखडे, सचिन राउत, पप्पू खान ने सदिच्छा भेंट दी. स्पर्धा का अंतिम मैच जीएस क्रीडा मंडल राजुरा बाजार व समर्थ क्रीडा मंडल अमरावती के बीच खेला गया. जिसमें जीएस क्रीडा मंडल राजुरा बाजार ने समर्थ क्रीडा मंडल को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान के लिए मैच वीर केशरी क्रीडामंडल बेलोरा व जागृती क्रीडा मंडल आर्वी के बीच खेला गया. जिसमें तृतीय स्थान जागृती क्रीडा मंडल आर्वी ने प्राप्त किया. स्पर्धा के आयोजन तोरणा स्फोटिंग क्लब मोर्शी के संयोजक अतुल शेलके ने भी सहकार्य किया.
निलेश रोड की ओर से स्पर्धा के प्रथम, द्बितीय व तृतीय विजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई व अन्य आकर्षक पुरस्कार शेख गणी व राहुल ठाकरे की ओर से दिए गए. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए तोरणा स्पोटिर्ंग क्लब के रवि परसवाडे, शेखर चिखले, विक्की ठाकरे, प्रविण चिखले, प्रशांत वाघाडे, रवि डहारे, निखिल पाटिल, ऋषिकेश चवरे, दीपक नागले, आषु गजबे, राहुल ठाकरे, वंश नेवारे, उमेश इखे, सचिन भुयार, राहुल करणसे, सतीश धुताले, श्याम तायवाडे, कमलेश नागपुरे, आदित्य चौधरी, तन्मय तिवारी, पन्ना तिवारी, आयुष होले, गौरव वर्मा, निलेश सोनोणे, आकाश कुकडे, निकेश सोनोवणे, आशीष ठाकरे, अनिकेत धानोलकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button