जीएसआई पथक ने किया भूकंप वाले क्षेत्रों का दौरा
अमरावती /दि.10- मेलघाट के भूकंपबाधित आमझरी व टेटू गांवों का निरीक्षण व अध्ययन करने हेतु जियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के वरिष्ठ भूवैज्ञानिकों का दल विगत सोमवार की शाम चिखलदरा पहुंचा. जिसके बाद इस दल में शामिल भूवैज्ञानिकों ने मंगलवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का चारों ओर से मुआयना किया और क्षेत्र के नागरिकों से संवाद भी साधा.
बता दें कि, आमझरी व टेटू गांव सहित आसपास के परिसर में विगत 30 सितंबर की दोपहर 1.37 बजे 4.2 रिक्टर स्केल का भूकंप महसूस किया गया था. जिसकी क्षेत्रीय स्तर पर जांच व सर्वेक्षण महत्वपूर्ण रहने के चलते जिलाधीश सौरभ कटियार ने नागपुर स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अतिरिक्त महासंचालक के नाम पत्र जारी किया था. जिसके पश्चात वरिष्ठ भूवैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार के मार्गदर्शन में भूवैज्ञानिक भूपेश उकिरडे व आशीष भारसाकले का तीन सदस्यीय दल विगत सोमवार को चिखलदरा तहसील पहुंचा और मंगलवार व बुधवार को इस दल ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस पथक द्वारा भूकंप से हुए नुकसान की तीव्रता का अध्ययन किया जा रहा है. जिसके बाद 10 अक्तूबर को यह दल नागपुर हेतु रवाना हुआ. जहां पर अध्ययन के निष्कर्ष निकालने के बाद अंतिम रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपी जाएगी.