संभाग में 1573.75 करोड का जीएसटी संकलन
जीएसटी संकलन में पश्चिम विदर्भ का प्रदर्शन शानदार

अमरावती /दि.5– आर्थिक वर्ष 2024-25 के दौरान जीएसटी विभाग ने पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1573 करोड 75 लाख रुपयों के वस्तू व सेवा कर का संकलन किया है. साथ ही वैट के जरिए 172 करोड तथा जीएसटी अभय योजना के जरिए 14.74 करोड रुपयों का राजस्व जमा हुआ है.
जारी वर्ष हेतु जीएसटी संकलन के लिए 1,573 करोड रुपयों का लक्ष्य तय किया गया था. जिसकी ऐवज में 1573.75 करोड रुपए का संकलन कर जीएसटी विभाग ने पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में 103.28 फीसद टारगेट पूरा किया है. विगत आर्थिक वर्ष 2023-24 में 1283.59 करोड रुपयों का कर संकलित किया गया था. जिसकी तुलना में इस बार 290.16 करोड रुपयों यानी 23 फीसद की वृद्धि हुई. जीएसटी विभाग के सहआयुक्त संजय पोखरकर के मार्गदर्शन में जीएसटी विभाग ने यह शानदार काम किया.
बता दें कि, पश्चिम विदर्भ में जीएसटी कानून के तहत पंजीकृत रहनेवाले 41,616 करदाता हैं. जिनमें सर्वाधिक 12,498 करदाता अमरावती जिले में है. इसके अलावा अकोला में 8211, खामगांव में 7920, वाशिम में 3664 व यवतमाल में 9353 करदाता है.
* ‘अभय’ में 504 आवेदन, 14.74 करोड की वसूली
जीएसटी विभाग ने गत वर्ष ‘अभय योजना’ घोषित की थी. प्रलंबित कर में सहुलियत देने हेतु यह योजना थी. जिसके तहत 31 मार्च 2025 तक विभाग में 504 आवेदन प्राप्त हुए और इस जरिए 14.74 करोड रुपयों की वसूली की गई, ऐसी जानकारी सहायक आयुक्त बी. आर. गडपायले द्वारा दी गई.