अमरावतीमुख्य समाचार

विनयभंग मामले में जीएसटी उपायुक्त राठोड नामजद

महिला सहकर्मी को वॉट्सएप पर भेजे थे अश्लील मैसेज

अमरावती/दि.15 – वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विभाग में उपायुक्त पद पर कार्यरत रहने वाले मारोतराव राठोड के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में महिला सहकर्मी को वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही उक्त महिला के समक्ष आपत्तिजनक मांग रखे जाने के चलते छेडछाड व विनयभंग संबंधित मामले में नामजद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला की नियुक्ति जीएसटी के खामगांव कार्यालय में थी तथा उसे अमरावती कार्यालय में प्रति नियुक्ति चाहिए थी. जिसके चलते उसने जीएसटी उपायुक्त मारोतराव राठोड के पास जाकर निवेदन किया, तो राठोड ने उसके साथ नजदीकी साधने का प्रयास करते हुए उसके समक्ष आपत्तिजनक मांग रखी. इसकी शिकायत सबसे पहले विशाखा समिति में की गई तथा समिति के रिपोर्ट एवं महिला की शिकायत के आधार पर गाडगे नगर थाने में भादंवि की धारा 354 (अ), 354 (ड) व 509 तथा एट्रासिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button