अमरावतीविदर्भ

सीमेंट व्यापारी को 9 लाख का जीएसटी चालान

अनूज ट्रेडर्स की देर रात तक अधिकारियों ने की जांच

परतवाड़ा/दि.25– स्थानीय लोहे व सीमेंट के व्यापारी अनुज ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई कर जांच पड़ताल की. इस कार्रवाई को काफी गुप्त रखा गया था. 23 अगस्त की सुबह से जारी यह कार्रवाई देर रात 1 बजे तक चली.
परतवाड़ा- बैतुल रोड पर स्थित लोहे व सीमेंट के व्यापारी अनुज ट्रेडर्स इस प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग के कई अधिकारियों ने बुधवार सुबह से लेकर रात 1 बजे तक प्रतिष्ठान के सभी बही खाते जब्त कर जांच पड़ताल की. अमरावी से परतवाड़ा पहुंची इस टीम में 10 से 12 अधिकारी थे. इन अधिकारियों ने अनुज ट्रेडर्स के संचालकों के कांडली स्थित निवास पर भी जांच पड़ताल की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने इस प्रतिष्ठान के बहीखातों में काफी गड़बड़ी पायी. इस प्रतिष्ठान के संचालक पर 9 लाख रुपए का चालान बनाया गया है. जानकारी के अनुसार यह रकम जमा करने के लिए इस प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा जीएसटी विभाग के अधिकारियों से 15 दिन का समय मांगा है. इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यापार जगत में खलबली मची है.

Related Articles

Back to top button