* सीए भी कर रहे शिकायत
अमरावती/ दि. 10- सेवा व वस्तु कर की वेबसाइट दिल्ली से ही बंद हो जाने के कारण देश की तरह अमरावती के भी व्यापारी और कर सलाहकार हैरान परेशान हो गये हैं. जबकि कल 11 जनवरी की रात 12 बजे तक जीएसटी रिटर्न की डेडलाइन है. इस डेडलाइन को बढाए जाने की मांग की जा रही है. उधर जीएसटी के स्थानीय सहायक आयुक्त पोखरकर ने कहा कि आज दोपहर तक वेबसाइट पूर्ववत शुरू हो जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पोर्टल अपग्रेडेशन का काम कदाचित शुरू है. इसीलिए गुरूवार शाम से पोर्टल शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बंद रखा गया है.
संभाग में 10 हजार रिटर्न
अमरावती संभाग में जीएसटी अंतर्गत 30 हजार के करीब व्यापारी और कंपनियां पंजीकृत हैं. जिसमेें से 10 हजार व्यापारी प्रतिमाह रिटर्न दाखिल करते हैं. अन्य पंजीकृत जीएसटी नंबर धारकोें को तीन माह में रिटर्न दाखिल करना होता है. जिन व्यापारियों को 11 जनवरी की समय सीमा दी गई. उनके रिटर्न दाखिल करने का कार्य गुरूवार से शुरू किया गया. किंतु पोर्टल बंद हो जाने से वे व्यापारी अपना रिटर्न नहीं कर सके हैं. इस बीच अमरावती मंडल को आज दोपहर सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक पोर्टल पूर्ववत होने की नई सूचना विभाग ने जारी की है.
आगे बढ सकती समय सीमा
जीएसटी के मासिक और तिमाही रिटर्न दाखिल करनेवाले सीए और कर सलाहकार के काम पोर्टल बंद होने से अटक गये हैं. उन पर समय सीमा की तलवार लटक रही है. समय पर रिटर्न दाखिल नहीं किए जाने की स्थिति में जुर्माने का प्रावधान जीएसटी टैक्सेशन में हैं. अत: कर सलाहकारों और व्यापारियों ने रिटर्न की समय सीमा बढाए जाने की मांग मीडिया से बात करते हुए रखी. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि तकनीकी खामी की वजह से पोर्टल बंद हुआ है. सिस्टम अपग्रेड करने का भी कारण दिया जारहा है. ऐेसे में विशेष अधिसूचना जारी कर मासिक रिटर्न की समय सीमा बढाए जाना अवश्यंभावी बताया जा रहा है. तथापि समाचार लिखे जाने तक ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई थी.
बॉक्स, फोटो- संबंधित
* भारी कलेक्शन, पोर्टल अपडेट
जीएसटी से शासन को हर माह बडी मात्रा में टैक्स प्राप्त हो रहा है. ऐेसे में पोर्टल और कुछ सुविधाओं को लेकर व्यापारी व कर सलाहकार शिकायत कर रहे हैं. उनकी बडी शिकायत टैक्स कानून की जटिल प्रक्रिया को लेकर भी है. वहीं आगामी बजट में जीएसटी को लेकर राहत वाले प्रावधान की अपेक्षा व्यापारी और सीए व्यक्त कर रहे हैं.
बॉक्स, फोटो- पोखरकर
* आज दोपहर हो जायेगा शुरू
जीएसटी के सहायक आयुक्त पोखरकर ने अमरावती मंडल से इस बारे में बातचीत करते हुए बताया कि विभाग का पोर्टल शुक्रवार दोपहर शुरू हो जाने की जानकारी दिल्ली कार्यालय से दी गई है. वेबसाइट को उन्नत किया जा रहा है. इसे व्यापारी और करदाताओं के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि जीएसटी का अधिकांश कामकाज ऑनलाइन एवं पारदर्शी होने का दावा किया जाता रहा है.