अमरावतीमुख्य समाचार

जीएसटी पूर्व टैक्स माफी बढाई

महा अर्थसंकल्प में राहत

अमरावती/दि.10- शहर के कर सलाहकारों ने देवेंद्र फडणवीस व्दारा राज्य विधानमंडल में प्रस्तुत अर्थ संकल्प की एक महत्वपूर्ण घोषणा की तरफ ध्यान खीचा है. उनके अनुसार जीएसटी से पहले वैट और अन्य कर में लागू दंड, ब्याज में माफी की योजना को जारी रखा गया है. 2 लाख या उससे कम बकाया रहने पर माफी योजना का लाभ मिल सकता है. दावा किया जा रहा है कि लगभग 1 लाख छोटे व्यापारियों को यह लाभ मिलेगा.
ऐसे ही 50 लाख या उससे कम बकाया रहनेवाले कारोबारियों को भी केवल 20 प्रतिशत रकम भरने के बाद शेष 80 प्रतिशत की कर माफी मिल जाएगी. इससे भी 80 हजार मामलों में व्यापारियोें का फायदा होने जा रहा है. यह योजना मविआ ने 2021-22 के बजट में घोषित की थी. उस समय केवल 10 हजार रुपए से कम का टैक्स माफ किया गया था. 89890 प्रकरणो में इसका लाभ हुआ था. 81 करोड रुपए कर माफी दी गई थी. कर माफी योजना 2022 का लाभ लेते हुए व्यापारियों ने 2234 करोड का बकाया अदा किया और उन्हें 6947 करोड की कर माफी मिल गई. नई योजना 1 मई से 31 अक्तूबर 2023 तक रहेगी.

Related Articles

Back to top button