अमरावती

आठ महिने में जीएसटी की वसूली 253.16 करोड

संभाग के पांच जिलों में जीएसटी करदाता की संख्या 69,482

अमरावती/दि.28 – वन नेशन वन टैक्स के तहत देश में विभिन्न टैक्स को एक छत के नीचे लाते हुए जीएसटी लागू किया गया. जीएसटी की आमदनी में हर साल वृध्दि हो रही है. देश में हाल ही में घोषित आकडों के अनुसार इस वर्ष दिसंबर में सर्वाधिक जीएसटी वसूल की गई. देश में जीएसटी का कलेक्शन कोरोना काल में भी संतोषजनक रहा है. परंतु संभाग में स्थिति इसके विपरीत है. संभाग में स्टेट जीएसई के आंकडों का आकलन करें तो इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल के कारण वसूली प्रभावित होने से 8 माह में 253.16 करोड रुपए स्टेट जीएसटी वसूल हो पायी है.
संभागीय स्टेट जीएसटी कार्यालय को वर्ष 2019-20 के आर्थिक वर्ष में केंद्र सरकार व्दारा 562.77 करोड रुपए टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया था. विभाग ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम किये थे. अगर वित्तीय वर्ष का आकलन किया जाए तो साल 2019-20 के 8 माह में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए संभागीय जीएसटी विभाग ने 306.39 करोड का एसजीएसटी वसूल किया था. देश में जीएसटी की तीन चरणों में वसूली की जाती है. जिसमें मुख्य रुप से एसजीएसटी अर्थात स्टेट जीएसटी, सीजीएसटी अर्थात केंद्रीय जीएसटी व आईजीएसटी का समावेश है. राज्य में संभाग निहाय नियुक्त जीएसटी कार्यालयों के माध्यम से एसजीएसटी की वसूली की जाती है. जबकि सीजीएसटी व आईजीएसटी की वसूली के लिए संभाग स्तर पर केंद्र शासन के स्वतंत्र कार्यालय का निर्माण किया है. साल 2020-21 इस आर्थिक वर्ष में संभाग के स्टेट जीएसटी कार्यालय को 744.23 करोड रुपए की जीएसई वसूली का लक्ष्य दिया है. साल 2019-20 के मुकाबले वर्ष 2020-21 के लक्ष्य में 181.46 करोड रुपए की वृध्दि की गई है.

संभाग में केवल 43,000 करदाता जीएसटी भरते है

संभागीय जीएसटी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी पांच जिलों के कुल 69 हजार 482 जीएसटी करदाता पंजीकृत हैं, परंतु इनमें से केवल 43 हजार करदाता स्टेट जीएसटी भरते हैं. शेष करीब 26 हजार 482 करदाता केवल सीजीएसटी व आईएसटी अदा करते हैं. इसी कारण से इन करदाताओं का पंजीयन इस विभाग में नहीं है. इन करदाताओं व्दारा जमा किया जाने वाला जीएसटी सीधे केंद्र सरकार के खाते में जमा होता है.

चार माह में 491.07 करोड वसूलने होंगे

संभागीय जीएसटी कार्यालय ने विगत 8 माह में 253.16 करोड रुपए जीएसटी वसूला है. वित्तीय वर्ष की वसूली लक्ष्य को पाने विभाग अभी भी दूर है. अगले 4 माह में जीएसटी विभाग को एसजीएसटी की 491.07 करोड की वसूली का लक्ष्य प्राप्त करना होगा तभी विभाग एसजीएसटी का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है.

संभाग में एसजीएसटी की वसूली करोड में

महिना           वर्ष                 वर्ष
                 2019-20         2020-21
अप्रैल              37.76                5.84
मई                 37.89                22.89
जून                39.17                49.11
जुलाई             52.84                47.11
अगस्त            38.85               31.50
सितंबर            31.66               31.98
अक्तूबर            32.98               32.48
नवंबर             35.20               32.23
कुल             306.39            253.16

Related Articles

Back to top button