अमरावती/दि. 9– जिले की सीमा सहित अन्य परप्रांतिय सीमा मध्यप्रदेश और तेलंगणा की चेकपोस्ट पर जीएसटी विभाग द्वारा वाहनों की जांच शुरु है. इस विभाग के 40 अधिकारी और 100 कर्मचारी के दल द्वारा बॉर्डर पर नजर रखी जा रही है.
माल का वजन, मूल्य, संख्या, टैक्स इनवाईस व गाडी के माल में गडबडी अथवा त्रुटी पाए जाने पर कडी कार्रवाई विभाग के अधिकारी कर रहे है. पांचो जिले में ई-वे बिल जांच अभियान इस विभाग के सहआयुक्त संजय पोखरकर के मार्गदर्शन में चल रहा है. नांदगांव टोल नाका, खरपी नाका, वरुड-रवाला, पिंपलखुटा-केलापुर, महाराष्ट्र-तेलंगणा सीमा सहित अमरावती विभाग में दल तैनात है.